scorecardresearch
 
Advertisement

LoC पर फिर बाजवा इफेक्ट, कृष्णा घाटी में जबर्दस्त गोलाबारी

LoC पर फिर बाजवा इफेक्ट, कृष्णा घाटी में जबर्दस्त गोलाबारी

पाकिस्तान के आर्मी चीफ का LoC के पास फटकना कश्मीर में अमन के लिए अक्सर बुरी खबर साबित होता है. शनिवार को भी कुछ ऐसा ही हुआ. जनरल बाजवा ने मुजफ्फराबाद का दौरा किया और शाम को कृष्णा घाटी में भारी गोलाबारी शुरू हो गई. बीती रात से ही यहां दोनों तरफ से भारी फायरिंग का सिलसिला जारी है. फरवरी में बाजवा LoC के इलाकों का दौरा करने गए थे तो आतंकियों ने बीएसएफ के 4 जवानों को शहीद कर दिया था. इसी तरह अप्रैल में वो हाजी पीर गए तो पाकिस्तानी सेना ने 2 जवानों का सिर कलम कर लिया. 13 मई को भी निकियाल सेक्टर में जनरल बाजवा के दौरे के बाद LoC पर आतंकियों के साथ एनकाउंटर हुआ था.

Advertisement
Advertisement