पाकिस्तान हमले में शहीद हुए 5 जवानों में से 4 जवान बिहार रेजिमेंट के हैं. इन चारों का पार्थिव शरीर बुधवार रात को पटना पहुंचा. इन जवानों के घर पर मातम पसरा हुआ है साथ ही पूरा देश में भी मानो शोक की लहर सी दौड़ गई है.