74वें स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीधे लाल किले की प्राचीर से हुंकार भरी. पीएम मोदी ने लाल किले से ही पाकिस्तान और चीन को करारा जवाब दिया. पीएम मोदी ने कहा कि एलओसी से एलएसी तक हर जगह हमारे जवान मुस्तैद हैं. दुश्मन को कड़ा जवाब देने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. पीएम मोदी ने कहा कि जिसने भी भारत के खिलाफ आंख उठाई, जवानों ने उसे जवाब दिया. देखिए आज तक का यह बेहद खास कार्यक्रम.