मुंबई के दादर स्टेशन पर हुआ बड़ा हादसा, चलती लोकल ट्रेन में सवार की कोशिश में एक शख्स की मौत. महिला परिजन को ट्रेन में सवार कर खुद चलती ट्रेन में चढ़ने की कोशिश कर रहा था शख्स. प्लेटफॉर्म खत्म होने पर गिरकर ट्रेन की चपेट में आया. हादसे से सामने आई रेलवे की बड़ी चूक. नहीं दिखा प्लेटफॉर्म खत्म होने कोई निशान या अवरोध.