पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को एक बार से फिर देशवासियों को संबोधित किया. अपने संबोधन में पीएम मोदी ने लॉकडाउन को 3 मई तक जारी रखने का ऐलान किया है. पीएम मोदी के ऐलान के बाद गृहमंत्री अमित शाह ने भी ट्वीट किया और लॉकडाउन की अहमियत को लेकर उन्होंने कहा कि यह इस वक्त जरूरी है. गृहमंत्री होने के नाते मैं लोगों को आश्वस्त करता हूं कि देश में अन्न, दवाई और अन्य रोजमर्रा की चीजों का पर्याप्त भंडार है. इसलिए किसी भी नागरिक को परेशान होने की जरूरत नहीं है. देखें वीडियो.
PM Narendra Modi on Tuesday announced the extension of the complete lockdown of the country till May 3 to contain the spread of novel coronavirus. After PM Modi announcement Home Minister Amit Shah assured the Nation that there is enough stock of food, medicines and other essential commodities in the country. Watch video.