scorecardresearch
 
Advertisement

लॉकडाउन 3: बाजारों में लौटने लगी रौनक, कहीं गाड़ियों की लग गई लंबी लाइन

लॉकडाउन 3: बाजारों में लौटने लगी रौनक, कहीं गाड़ियों की लग गई लंबी लाइन

आज से देश में लॉकडाउन 3 लागू हुआ तो रियायतों के साथ काम-धंधा शुरु हुआ. बाजारों में रौनक लौटने लगी तो मुंबई में बसें भी दौड़ने लगीं. हालांकि सोशल डिस्टेंसिंग और लॉकडाउन के नियमों का पालन भी किया गया. दिल्ली के गाजीपुरमें लॉकडाउन से पहले जैसे हालात नज़र आए. पास की चेकिंग के दौरान गाड़ियों की लंबी लाइन लग गई. वहीं सरकारी दफ्तर खुलने की खबर पर लोग अपने-अपने को लेकर पहुंचे तो वहां ताला मिला. दूसरी तरफ, दुकानों के शटर खुलने लगे हैं. बाजार में रौनक लौट रही है. गुरुग्राम में करीब एक महीने बाद सैलून की दुकानें खुली तो लोगों ने राहत की सांस ली. सैनेटाइजेशन का पूरा-पूरा ख्याल रखा गया. जयपुर में लॉकडाउन 3 के दौरान मिली छूट का असर दिखा. बाजारों में दुकानें खुलने लगी. ग्रीन जोन वाले गोवा के पणजी में भी फिश मार्केट से पाबंदी का पहरा हट गया. बैंगलुरू में भी कई फैक्ट्रीयां खुल गई. लॉकडाउन के बाद पहली बार स्टाफ काम पर पहुंचा. देखिए लॉकडाउन थ्री का पहला दिन देश के अलग-अलग शहरों में कैसा रहा.

Advertisement
Advertisement