scorecardresearch
 
Advertisement

VIDEO: शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, लगी लंबी-लंबी कतारें

VIDEO: शराब की दुकानों पर उमड़ी भीड़, लगी लंबी-लंबी कतारें

लॉकडाउन 3.0 में कुछ शर्तों के साथ कई गतिविधियों की इजाजत मिली है. सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक बाहर निकलने की इजाजत मिली है. जबकि चालीस दिन बाद पहली बार शराब की दुकानों को भी सोशल डिस्टैंसिंग की शर्तों के साथ खोलने की अनुमति मिली है. सुबह शराब की दुकानें खुलते हीं कई शहरों में लोगों की लंबी कतार लग चुकी है. हुबली और देहरादून से ऐसी ही तस्वीरें आई हैं. देखिए वीडियो.

Lockdown 3.0 allows multiple activities with certain conditions. Permission has been granted from 7 AM 7 PM in the evening. Whereas for the first time after forty days, liquor shops have also been allowed to open with the conditions of social distancing. As the liquor shops open in the morning, there is a long queue of people in many cities. Similar pictures have come from Hubli and Dehradun.

Advertisement
Advertisement