scorecardresearch
 
Advertisement

अनलॉक-1 में जा सकेंगे दूसरे राज्य, क्या हैं दिल्ली-नोएडा सीमा के हाल?

अनलॉक-1 में जा सकेंगे दूसरे राज्य, क्या हैं दिल्ली-नोएडा सीमा के हाल?

लॉकडाउन के दो महीने से ज्यादा लंबे चार चरणों के बाद से इसे ऑनलॉक करने का दौर शुरू हो रहा है. आज से धीरे-धीरे वो सारी चीजें खोली जाएंगी जिसे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए बंद कर दी गई थीं. हम आपको बताएंगे कि आज से क्या बदलने वाला है. कंटेनमेंट जोन के बाहर चरणबद्ध तरीके से सब कुछ खुलेगा. अब एक राज्य से दूसरे राज्य आराम से जा सकेंगे. लेकिन दिल्ली से सटी सीमाओं पर क्या हैं असल हालात, जानने के लिए देखिए ये रिपोर्ट.

The Noida-Delhi border will remain sealed for the movement of people to and from the national capital, the Gautam Buddh Nagar administration has said. The decision was taken based on a Health Department report on Sunday which said the source of infection in 42 per cent of the coronavirus cases detected in the district in the last 20 days has been tracked to Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement