देश में जारी लॉकडाउन 17 मई को खत्म होगा या नहीं यह तो आने वाले समय में ही पता लगेगा लेकिन लॉकडाउन के बीच कुछ रियायतें मिलनी शुरू हो गई हैं. पहले शराब की दुकानें खुलीं और अब कल से आम यात्रियों के लिए रेल सेवा शुरू होने जा रही है. लगातार बढ़ते कोरोना मामलों के बीच लिए गए इन फैसलों के लिए सरकार की आलोचना भी हो रही है. शराब की दुकानें खोलने पर किए गए सवाल को लेकर संबित पात्रा ने कहा कि इस मुद्दे पर हमें राजनीति से बचना चाहिए. देखें वी़डियो.