देशभर में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 527 हो गई है. जबकि इस खतरनाक बीमारी से अबतक 10 लोगों की मौत हो गई है. आनेवाले दिनों में ये खतरा और बढ़ सकता है. कोरोना अगर तीसरे स्टेज में कहर बरपाने लगा तो हालात बुरे हो जाएंगे. ऐसे ही हालात से निपटने के लिए सरकार ने देश के 548 जिलों में लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है. सरकार से लेकर प्रशासन तक, डॉक्टर से लेकर पत्रकार तक, सफाईकर्मी से लेकर आम लोगों तक, सबको इस जंग का हिस्सा बनना होगा. तभी कोरोना को हराया जा सकेगा. दिल्ली पुलिस सख्ती के जरिए कोरोना के खिलाफ फ्रंटफूट पर जंग लड़ रही है, लेकिन उसे ये भी ध्यान रखना होगा कि उसकी सख्ती की वजह से कोई जरुरतमंद ना परेशान हो. जरूूरी सेवाओं पर ब्रेक ना लग जाए. दिल्ली, मुंबई, अहमदाबाद और जयपुर समेत देश के प्रमुख शहरों में लॉकडाउन का क्या असर है, देखिए हमारी ये खास रिपोर्ट.