देश में जैसे हीं लॉकडाउन के तीसरे चरण में कुछ रियायतें दी गईं तो शराब उपभोक्ताओं की सब्र की बांध टूट गई. 2-3 किलोमिटर लंबी कतार तक लग गई शराब खरीदने के लिए. दिल्ली सरकार के 70 फिसदी स्पेशल कोरोना टैक्स लगाने का भी कोई ज्यादा लाभ नहीं दिखा. आज दूसरे दिन भी लंबी कतारें लगी हुई है. भारतीय हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव ने कोरोना के बीच शराब के लिए लगी लंबी लाइन पर जमकर मजे लिए. राजू श्रीवास्तव को यहां तक कि शोले फिल्म के ऐतिहासिक दृश्य की याद आ गई. देखें वीडियो.