देश में लॉकडाउन के चलते जोधपुर निवासी डॉक्टर विवेक मेहता अपनी मंगेतर पूजा को सरप्राइज देने बीकानेर के गंगाशहर में आए और वहीं फंस गए. वो अहमदाबाद से 21 मार्च को गंगाशहर आए थे और लॉकडाउन के चलते वापस नहीं जा सके. बाद में लॉकडाउन 19 दिन और बढ़ गया. अब कुंवारे विवेक मेहता इतना दिन ससुराल में कैसे रुकते. ऐसे में जैन समाज के मुखिया से बातचीत के बाद परिवार वालों ने डॉक्टर विवेक और उनकी मंगेतर पूजा को शादी के बंधन में बांधने का निर्णय लिया. हालांकि कोरोना संक्रमण और लॉकडाउन के नियमों को देखते हुए समारोह में बाहर से किसी को शामिल नहीं किया. इसके बावजूद घर में ही मेहंदी, हल्दी से लेकर फेरे तक की सारी रस्में पूरी की गईं. यहां तक कि मोबाइल से ही प्री-वेडिंग शूट भी हो गया. वहीं डॉ विवेक के घर वाले इस शादी ऑनलाइन शामिल हुए और मोबाइल पर सारी रस्मों के साक्षी बने. देखें वीडियो.
Due to the prolonged lockdown, the Bikaner family decided to tie the young man and woman in the bond of marriage. However, outsiders were not invited to the simple wedding ceremony. This wonderful marriage is being discussed everywhere. Watch this video for more information.