देश भर में कोरोना लॉकडाउन है और इस बीच महाराष्ट्र के पालघर जिले से शुक्रवार को मॉब लिंचिंग की शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई थी. यहां करीब 200 लोगों की भीड़ ने 2 साधु और 1 ड्राइवर को पीट-पीट कर मार डाला था. तस्वीरों में एक साधु पुलिसकर्मी के पीछे छिपकर जान बचाने की कोशिश करता नज़र आया. तमाशबीन बनी रही पुलिस के पास से साधू को खींचकर ले गई भीड़. पालघर मर्डर केस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने उच्चस्तरीय जांच के आदेश दिये हैं. बता दें कि ग्रामीणों ने इन तीनों लोगों की मॉब लिंचिंग उस समय की, जब ये लोग नासिक की ओर जा रहे थे. इनमें से एक ड्राइवर था, जबकि दो साधु थे जो मुंबई के रहने वाले बताए जा रहे हैं. देखिए वीडियो.
Amid the nationwide lockdown, three people including two sadhus were brutally beaten to death in Palghar district of Maharashtra. Three people, including a 70-year-old man, were attacked and killed on Thursday night after rumours they were kidnapping children to harvest organs, including kidneys. 2 sadhus and 1 driver beaten to death by mob of about 200 people. Watch video.