कोरोना खतरे के बीच देश के कई राज्य एक नए संकट से गुजर रहे हैं. पाकिस्तान की ओर आई टिड्डियों ने बड़े पैमाने पर फसलों की तबाही की है. राजस्थान, गुजरात, पंजाब समेत कई राज्यों के किसान त्रस्त हो चुके हैं. अब उन टिड्डियों का खतरा कुछ अन्य राज्यों पर भी मंडराने लगा है. मतलब खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है. मामूली से कीड़े की तरह दिखने वाली ये टिड्डियों बहुत ताकतवार हैं. ये टिड्डियां एक दिन में 150 किलोमीटर तक उड़ सकती हैं, इनके उड़ान की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रति घंटे तक होती है, हर एक टिड्डी 2 ग्राम तक फसल को खा सकती है, एक वर्ग किलोमीटर के दायरे में करीब 4 करोड़ टिड्डियां हो सकती हैं और इन टिड्डियों का बड़ा झुंड एक दिन में 35 हजार लोग, 20 ऊंट या 10 हाथी के बराबर फसल चट कर सकता है. देखें वीडियो.