मोदी सरकार के नए संसद सत्र का आज आगाज हो गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमित शाह, राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, स्मृति इरानी समेत तमाम सांसदों ने शपथ ली. संसद सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा है कि पक्ष और विपक्ष भूलकर निष्पक्ष होकर जनहित में काम करना जरूरी है. देखिए 17वीं लोकसभा के इस फर्स्ट डे फर्स्ट शो में क्या रहा खास.
The first session of Parliament or the 17th Lok Sabha began from Monday. All Newly elected Members of Parliament included Prime Minister Narendra Modi, Amit Shah, Rajnath Singh, Nitin Gadkar, Smriti Irani took oath. Ahead of the 17th Lok Sabha session, PM Modi said that the role of an active opposition is important. To know, what was the special in first day first show, Watch the video.