scorecardresearch
 
Advertisement

अखिलेश यादव बोले- कश्मीर पर लोगों की बात नहीं सुनी जा रही

अखिलेश यादव बोले- कश्मीर पर लोगों की बात नहीं सुनी जा रही

लोकसभा में मंगलवार को जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन बिल पर चर्चा के दौरान समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के तेवर बेहद तल्‍ख दिखे. जम्‍मू-कश्‍मीर से धारा 370 और 35A हटाने के फैसले पर अखिलेश ने आरोप लगाया कि आज कश्मीर में बल का प्रयोग किया जा रहा है और इस फैसले से कश्मीर की जनता खुश नहीं है. अखिलेश यादव ने कहा कि दो दिन पहले जम्मू कश्मीर के राज्यपाल कह रहे थे कि उन्हें कुछ नहीं पता है, लेकिन पिछले 48 घंटे में आपने जो किया वो पूरे देश ने देखा है. अखिलेश यादव ने कहा कि कश्मीर में हमने भी बहुत कुछ खोया है, मेरे सैनिक स्कूल से जाने कितने लोग वहां शहीद हुए हैं. राष्ट्रपति के साथ एडीसी रहा शख्स वहां शहीद हो गया. क्या हमारे देश का कश्मीर नहीं है क्या, क्या हमारे लिए कश्मीर नहीं है. आप लोग 70 साल की बात करते हैं 11 साल अपने क्यों नहीं गिना करते. अखिलेश यादव ने कहा कि आपने सिर्फ 20 करोड़ लोगों के लिए काम किया है, बाकी 110 करोड़ लोगों के लिए कोई काम नहीं किया.

Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav strongly condemned the scrapping of Article 370 from Jammu and Kashmir in Lok Sabha on Tuesday. During the discussion on the Jammu and Kashmir Reorganization Bill in the Lok Sabha, Akhilesh Yadav said, force is being used in Kashmir today and the people of Kashmir are not happy with this decision. He further said that two days ago, the Governor of Jammu and Kashmir was saying that he did not know anything, but the whole country has seen what you did in the last 48 hours. Listen in to him here.

Advertisement
Advertisement