लोकसभा में आज राहुल गांधी और राजनाथ सिंह आमने-सामने आ गए. राहुल गांधी ने किसानों की हालात का मुद्दा उठाया तो राजनाथ सिंह ने भी मुद्दे को लेकर उन पर पलटवार किया. राहुल गांधी ने किसानों की हालत का मुद्दा उठाते हुए कहा कि उनके संसदीय क्षेत्र वायनाड में किसान आत्महत्या कर रहे हैं. वहीं राजनाथ सिंह ने कहा कि किसानों की दयनीय स्थिति 4-5 साल में नहीं हुई है, जिन लोगों ने लंबे समय तक देश में सरकार चलाई है वो इसके लिए जिम्मेदार हैं. देखें संसद में राहुल गांधी और राजनाथ सिंह आमने सामने.