scorecardresearch
 
Advertisement

व्यापारी हमेशा देश की सोचते हैं: पीएम मोदी

व्यापारी हमेशा देश की सोचते हैं: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा- व्यापारियों ने हमेशा देश के बारे में सोचा है,  देश की जरुरत से खुद को जोड़ा है. ये हमारे देश के व्यापारियों की ही ताकत थी कि भारत सोने की चिड़िया कहा जाता था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस पर भी हमला बोला और कहा कि कांग्रेस के जमाखोरों ने महंगाई के खेल से फायदा उठाया है. तोहमत व्यापारी वर्ग पर मढ़ दी थी कि महंगाई व्यापारियों की वजह से होती है.

On Friday PM Narendra Modi addressed traders at traders convention in Delhi. During his addressal, PM Narendra Modi said that, Traders have always thought about the country. It is power of the traders of our country that India was once called Sone Ki Chidiya. PM Modi also attacked the Congress during his address. Watch video.

Advertisement
Advertisement