scorecardresearch
 
Advertisement

देखें गुजरात बीजेपी दफ्तर में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भाषण

देखें गुजरात बीजेपी दफ्तर में पीएम नरेंद्र मोदी और अमित शाह का भाषण

लोकसभा चुनाव में प्रचंड बहुमत मिलने के बाद नरेंद्र मोदी आज गुजरात पहुंचे. यहां उन्होंने अहमदाबाद पहुंचकर सबसे पहले सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए. इसके बाद वह बीजेपी दफ्तर पहुंचे जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों को संबोधित किया. अपने भाषण में उन्होंने कहा कि 2019 चुनाव में सारे राजनीतिक पंडित फेल हो गए. नरेंद्र मोदी से पहले बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह ने भी पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. अमित शाह ने गुजरात की जनता को थैंक्यू कहा. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि पीएम ने जहां से यात्रा शुरू की थी, वह वहीं आ गए. उन्होंने राज्य की सभी 26 सीटें बीजेपी को देने के लिए जानता का शुक्रिया अदा किया. देखें अमित शाह और नरेंद्र मोदी का पूरा भाषण.

Post victory in the 2019 Lok Sabha Elections, PM Narendra Modi today reached Ahmedabad in Gujarat. Here he addressed BJP party workers at the party office. PM Modi said After the 6th phase of polling, I had said that it will be 300 plus for us. When I said it, people mocked me. But, the results are for everyone to see. Amit Shah also addressed the party workers. He thanked people of Gujarat for voting BJP to power. Watch video.

Advertisement
Advertisement