लोकसभा में सोमवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी (NIA) को अधिक ताकत देने वाला संशोधन बिल पेश हुआ और इस पर चर्चा हुई. चर्चा के दौरान जब सरकार की तरफ से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सत्यपाल सिंह बोल रहे थे, तभी बवाल हो गया. उनके भाषण के दौरान AIMIM के प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी बीच में खड़े हुए और विरोध किया लेकिन इस बीच गृह मंत्री अमित शाह खड़े हुए. शाह ने इस दौरान ओवैसी से कहा कि आपको सुनना ही पड़ेगा.
On Monday, National Investigation Agency (Amendment) Bill was introduced in the Lok Sabha. When BJP MP Satyapal Singh was speaking over the NIA (Amendment) Bill, AIMIM Chief Assaduddin Owaisi opposed the Bill. After Owaisi opposed the bill, Home Minister Amit Shah stood up at his place and told Owaisi that you will have to listen.