लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए सोमवार को सदन में हंगामा करने वाले 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया. ये सभी 25 सांसद कांग्रेस के हैं. वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को अपने रवैये पर विचार करना चाहिए.
lok sabha speaker sumitra mahajan suspends 25 congress mps for five days for disturbing the parliament