scorecardresearch
 
Advertisement

संसद में अखिलेश और मीनाक्षी लेखी के बीच तीखी बहस

संसद में अखिलेश और मीनाक्षी लेखी के बीच तीखी बहस

लोकसभा में तीन तलाक बिल पर चर्चा के दौरान सपा सांसद अखिलेश यादव और बीजेपी सांसद मीनाक्षी लेखी के बीच तीखी बहस भी देखने को मिली, जब मीनाक्षी लेखी ने यूपी में तीन तलाक के बढ़ते मामलों के लिए अखिलेश सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि आपकी सरकार में शरिया अदालतें चलती रहीं और उनसे ऐसे मामलों को बढ़ावा मिला. अगर अखिलेश ने शरिया कोर्ट बंद कर दिए होते तो महिलाओं के साथ अन्याय नहीं होता, किस तरह के मुख्यमंत्री हैं ये. इस पर अखिलेश ने अपनी बात कहने की इजाजत मांगी लेकिन चेयर की ओर से उन्हें बोलने नहीं दिया गया. बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने इस पर कहा कि अखिलेश वरिष्ठ सदस्य हैं और उन्हें किसी महिला सांसद को बोलने से नहीं रोकना चाहिए बल्कि अपनी बारी का इंतजार करना चाहिए.

Advertisement
Advertisement