लोकसभा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने दिल्ली के जामिया इलाके और शाहीन बाग में हुई गोलीबारी के विरोध में नारा लगना शुरू कर दिया है. सांसद नारा लगा रहे हैं गोली मारना बंद करो. जाहिर है रविवार रात अज्ञात लोगों ने जामिया इलाके में गोलीबारी की थी. इससे पहले दो अन्य घटनाएं भी ऐसी हुई हैं जहां सीएए के खिलाफ विरोध कर रहे लोगों को धमकाने और खुलेआम गोलीबारी करने का मामला सामने आया था. विपक्ष इस हालात को लेकर सदन के अंदर चर्चा चाहती है.
Lok Sabha is seeing an uproar over the firings at Jamia University and Shaheen Bagh and Opposition MPs are chanting slogans of goli maarna bandh karo. As the country continues to witness multiple protests over the Citizenship Amendment Act (CAA), NRC and NPR, Parliament is likely to see more turmoil over the issues. The Opposition is all set to corner the government in Parliament on issues related to CAA, NPR and NRC today.