लोकपाल बिल की ड्राफ्टिंग के लिए आज नौंवी बार सरकार और सिविल सोसाइटी आमने सामने होगी. इस बैठक में कुछ ठोस नतीजा निकल पाएगा इसकी उम्मीद कम ही है. अबतक हुई आठ बैठकों में उन बुनियादी मुद्दों पर ही सहमती नहीं बन पाई हैं जो एक शसक्त लोकपाल के लिए जरूरी है.