राज्यसभा में लोकपाल विधेयक मंगलवार को पास हो गया. बुधवार को यह बिल लोकसभा में पेश किया जाएगा. बिल पास होते ही रालेगण सिद्धि में अनशन पर बैठे समाजसेवी अन्ना हजारे ने सरकार और बिल पास करने में मदद करने वाली सभी पार्टियों को धन्यवाद दिया. उन्होंने उम्मीद जताई कि बिल लोकसभा में भी पास हो जाएगा जिसके बाद वह अनशन खत्म कर देंगे.