अन्ना हज़ारे पिछली बार जब जंतर-मंतर आए थे, तब एजेंडा था लोकपाल. वो जंतर-मंतर से गए तो डेडलाइन देकर. वो एक बार फिर उसी जंतर-मंतर से सरकार को आखिरी अल्टीमेटम देकर गए हैं और इस बार अल्टीमेटम के साथ तैयार है अन्ना का गेम प्लान, जिसके जरिए अन्ना सरकार और सिस्टम दोनों को पटरी पर लाने की लंबी जंग लड़ने के लिए कमर कस चुके हैं.