सैलरी के बाद पहली रविवार की वजह से रात से ही एटीएम पर भारी भीड़ लगी. दिल्ली में जिन एटीएम में कैश है वहां देर रात को भी लंबी-लंबी लाइन लगी मिलीं. कनॉट प्लेट और अशोका रोड पर रात 2 बजे भी कतारें काफी लंबी थीं.