मध्य प्रदेश के कटनी का एक शख्स दूरदराज के देश किंग्डम ऑफ लिसेथो के ठगों का शिकार हो गया. ठगी का ये धंधा चलता था इंटरनेट के जरिए. हालांकि ठग पकड़े गए और अब भोपाल पुलिस की हिरासत में हैं. ये पहले ईमेल भेज कर ईनाम का झांसाकर लाखों की रकम लूट लेते थे.