हर साल बुराई के प्रतीक रावण का दहन किया जाता है और इस समय पूरा देश अधर्म पर धर्म के विजय का जश्न मना रहा है. इस त्योहार के मौके पर हम आपके लिए लेकर आए हैं संक्षेप में संपूर्ण रामायण. हम आपको अयोध्या से लंका तक की पूरी राम कथा सुनाएंगे. शुरुआत करते हैं अयोध्या नगरी में भगवान राम के अवतार से.