प्रकृति के कुछ शाश्वत नियम हैं. शिकारी कभी शिकार से दोस्ती नहीं करता. शेर की दोस्ती दूसरे जानवरों से नहीं होती, बिल्ली कभी चूहे को नहीं बख्शता, चूहे को अजगर कभी जिंदा नहीं छोड़ता लेकिन जंगल में जब जागी ममता तो प्रकृति के शाश्वत नियम टूट गए. हिरण के बच्चे पर शेरनी को प्यार आ गया.