राहुल और डिंपी का यह झगड़ा घर की दहलीज के बाहर निकला तो उन लोगों की चुप्पी भी टूटी जो राहुल के स्वंयवर की सच्चाई को करीब से जानते हैं. शो में शामिल हुई दूसरी प्रतियोगियों को कहना है कि यह प्यार तो एक ड्रामा था.