पंजाब के मुक्तसर से एक सनसनीखेज घटना सामने आई है. वहां एक प्रेमी जोड़े ने थाने में ज़हर खा लिया. पंचायत की डर से इन दोनों ने अपनी जान दे दी. मरने से पहले इनकी जुबान पर यही था कि जीकर या मरकर साथ ही रहेंगे.