लो फ्लोर के साथ लगातार हो रहे हादसों के बाद भी लापरवाही जारी है. अब लापरवाही हो रही है बसों की जांच में. लगातार आग लगने की घटनाओं के बाद टाटा मोटर्स ने जांच शुरु की पर हमने हकीकत ये है जांच के बाद भी तकनीकि खामियों के साथ बसें सड़क पर दौड़ रही हैं.