उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर इलाके में मंगलवार सुबह छोटे एलपीजी सिलेंडर में गैस डालने के दौरान आग लग गई. आग लगते ही सिलेंडर फट गया, जिसकी चपेट में तीन लोग आ गए. इस हादसे में दो महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. मृतकों की शिनाख्त राम श्री (62 वर्ष) और उनकी बेटी हेमलता (38 वर्ष) के रूप में हुई है, वहीं, घायल राजेश को जीबीटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है. वीडियो देखें.