अंबाला में एलपीजी सिलेंडरों से लदे एक ट्रक में आग लग गई. ये ट्रक दिल्ली से लुधियाना जा रहा था. दुर्घटना अंबाला रेलवे स्टेशन के स्लीपर यार्ड के करीब हुई. ट्रक में लगी आग इतनी भयंकर थी कि इसके चपेट में यार्ड में रखे लकड़ी के स्लीपर भी आ गए.