साहस और रोमांच का एक ऐसा खेल जिसे देखकर होश फाख्ता हो जाएंगे. यह कारनामा दिखाया लेफ्टिनेंट कर्नल सत्येंद्र वर्मा ने. इंडियन आर्मी के द कॉर्प ऑफ सिग्नल के सौ साल पूरा होने के मौके पर वर्मा ने दिल्ली के पीतमपुरा टीवी टावर से जंप लगाई. इस टावर की ऊंचाई 235 मीटर है.