scorecardresearch
 
Advertisement

बाटी-चोखा में देरी हुई तो इंस्पेक्टर ने काटा चालान, वीडियो वायरल

बाटी-चोखा में देरी हुई तो इंस्पेक्टर ने काटा चालान, वीडियो वायरल

लखनऊ में एक पुलिस वाला बाटी चोखा बेचने वाले पर ऐसा भड़का कि उसका ही चालान काट दिया. दरअसल पुलिस वाले ने दुकानदार से बाटी चोखा मांगा था, दुकानदार के देरी करने पर पुलिस वाला भड़क गया और उसका चालान काट दिया. इस घटना का वीडियो भी वायरल हो गया है. हालांकि, वीडियो वायरल होने के बाद इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है. वीडियो देखें.

A policeman cut challan the food van owner in Lucknow over Baati Chokha delay. In fact, the policeman had asked the shopkeeper for the Baati-Chokha, after the delay of the shopkeeper, the he got angry and cut challan of food van owner. The video of this incident went viral on social media. However, the policeman has been suspended after the video went viral. Watch the video.

Advertisement
Advertisement