scorecardresearch
 
Advertisement

लखनऊ मेल के AC कोच में लगी आग, देखें अफरा-तफरी का माहौल

लखनऊ मेल के AC कोच में लगी आग, देखें अफरा-तफरी का माहौल

यूपी में हरदोई के पास लखनऊ से नई दिल्ली आ रही लखनऊ मेल के एसी कोच में आग लग गई. आग एसी कोच के निचले हिस्से में लगी. आग लगने के बाद यात्रियों में अफरा तफरी मच गई. बोगी में सवार यात्री बोगी को छोड़कर नीचे जल्दबाजी में उतरने लगे. पूरी बोगी और स्टेशन पर अफरातफरी मच गई. घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे की टेक्निकल टीम ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आग को फैलने से रोका और आग पर काबू पाया. ट्रेन करीब सवा घंटे खड़ी रहने के बाद आगे रवाना हुई.

A fire broke out in AC coach of Lucknow Mail. fire broke out in train near Hardoi, UP. The train was coming from Lucknow to New Delhi. Watch video.

Advertisement
Advertisement