scorecardresearch
 
Advertisement

बिना हेलमेट लखनऊ में स्कूटी पर गईं थीं प्रियंका गांधी, 6100 रुपए का हुआ चालान

बिना हेलमेट लखनऊ में स्कूटी पर गईं थीं प्रियंका गांधी, 6100 रुपए का हुआ चालान

लखनऊ में प्रियंका गांधी कल जिस स्कूटी से पूर्व आईपीएस एसआर दारापुरी से मिलने गई थीं उसका चालान कट गया है. स्कूटी राजस्थान के विधायक धीरज गुर्जर चला रहे थे. ना तो गुर्जर ने हेलमेट पहना था और नहीं प्रियंका ने, जिसके चलते लखनऊ पुलिस ने 6100 रुपए का चालान किया है. इसमें ड्राइविंग लाइसेंस ना रखने के लिए 2500 रुपये, खराब तरीके से स्कूटी चलाने के लिए ढाई हजार रुपये, हेलमेट ना पहनने के लिए 500 रुपये, ट्रैफिक कानून तोड़ने के लिए तीन सौ रुपये और गलत नंबर प्लेट के लिए तीन सौ रुपये का जुर्माना किया गया है. देखिए वीडियो.

The Congress worker, who gave a ride to party General Secretary Priyanka Gandhi Vadra, was issued a challan of Rs 6,100 by Lucknow Traffic Police on Sunday. The challan to the Congress worker was issued for not wearing helmets. Watch video.

Advertisement
Advertisement