लखनऊ के घंटाघर में CAA के खिलाफ मुस्लिम महिलाओं के विरोध प्रदर्शन के दौरान मशहूर शायर मुनव्वर राणा की दो बेटियों समेत 18 महिलाओं पर FIR दर्ज की गई है. इस पर मुनव्वर राणा ने BJP सरकार और अमित शाह पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अगर इलाके में धारा 144 लागू है तो फिर हमारे गृह मंत्री अमित शाह पर भी मुकदमा होना चाहिए क्योंकि वो यहां आए और हजारों की भीड़ लगाई. देखें वीडियो.
Uttar Pradesh police have filed an FIR against 18 women who were protesting against the Citizenship Amendment Act. Daughters of famous poet Munawwar Rana are among those 18 women. Munawwar Rana while speaking about the FIR, against his daughters, said that a case should also be filed against Amit Shah. Watch the video.