अक्सर अपने टोल कर्मियों से मार पीट की तस्वीरें देखी होंगी, लेकिन यहां मामला उल्टा है. हरियाणा के पलवल में एनएच-2 पर टोल प्लाजा पर कुछ कर्मचारियों ने गुड़गांव के एक परिवार पर लाठियों व डंडों से हमला कर दिया. टोल कर्मचारियों ने महिलाओं के साथ भी मारपीट की. पीड़ित परिवार के एक सदस्य ने इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो बनाया और पुलिस को शिकायत कर दी. पुलिस ने आरोपी टोल कर्मचारियों पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.