महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे पर बीजेपी नेताओं के बयान से पार्टी अध्यक्ष अमित शाह नाराज नजर आ रहे हैं. उन्होंने एक के बाद एक कई ट्वीट कर इसकी जानकारी देते हुए कहा है कि बीते दो दिनों में अनंत कुमार हेगड़े, साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर और नलीन कटील के जो बयान आये हैं वह उनके निजी बयान हैं. इन बयानों का भारतीय जनता पार्टी से कोई संबंध नहीं है. इतना ही नहीं इन नेताओं पर कार्रवाई के संकेत देते हुए अमित शाह ने ट्वीट कर बताया है कि अनुशासन समिति इन तीनों नेताओं से जवाब मांगेगी और 10 दिन के भीतर उसकी रिपोर्ट देने को कहा गया है.