एक बेहद हैरान करनी वाली तस्वीर मैक्सिको से आयी है यहाँ एक amusement park में roller coaster से एक महिला काफी उचाई से नीचे गिर जाती है, ज़रा गौर से देखिये कैसे ये महिला एकदम आसमान से नीचे गिरती है..आसपास मजूद लोगो जो इस झूले का वीडियो बना रहे थे उनकी आँखे भी फटी की फटी रह गयी। दरअसल जिस झूले में ये महिला बैठी थी उसका अचानक लॉक खुल जाता है और वो कुछ पकड़ने की कोशिश करती है लेकिन उचाई और उल्टा होने की वजह से नीचे गिर जाती है , और गिरते ही इसकी मौत हो जाती है। साथ में इसकी 27 साल की बेटी भी गिर जाती है लेकिन वो बच गयी मगर अभी उसकी हालत गंभीर है.