पिटाई की एक वीडियो असम से भी आया है. असम के दरांग जिले में कुछ लोगों ने एक लड़कों को घेर कर पीटा. वो चिल्ला रहा था. चीख रहा था और सभी मिलकर लात-जूते बरसा रहे थे. आरोप है कि वो लड़का दूसरे इलाके से एक लड़की से मिलने आया था. लेकिन कुछ लोगों ने उसे धर दबोचा. ये वीडियो भी तब सामने आया जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ. अब पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है.