scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: बांकुरा में 'जल प्रलय' दो मकान जमींदोज

लंच ब्रेक: बांकुरा में 'जल प्रलय' दो मकान जमींदोज

चंद सेकेंड में दो मकान जमींदोज हो गया. दो मंजिला मकान पहले गिरा और उसके साथ ही दूसरा दो मंजिला मकान भी जमींदोज हुआ. दोनों मकानों को बाढ़ अपने साथ बहाए ले जा रही है.  कुदरत के कहर की ये तस्वीरें पश्चिम बंगाल के बांकुरा की हैं...देखिए...लोगों को जबतक कुछ समझ में आता यहां सैलाब आ गया...लोगों को घरों से निकलने तक का वक्त तक नहीं मिला और ये दोनों मकान ताश के पत्तों की तरह ढह गए...तस्वीरों को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि ये खितना खौफनाक लम्हा है...बताया जा रहा है कि बांकुरा में जुनबेडिया इलाके से सटकर एक नहर बहती है जो गंडेश्वरी नदी से मिलती है, गंडेश्वरी में बाढ़ के चलते ये हालात हुए हैं.

Advertisement
Advertisement