भोपाल में स्वच्छता का सन्देश देने के लिए यहां के एक डाक्टर अभीनीत गुप्ता ने अनूठा प्रयोग किया. अभीनीत ने अपनी माडीफाई की गई लगभग चालीस लाख की स्पोर्ट्स कार से ठेले को खीचा जिसपर शहर को साफ़ रखे का सन्देश चलो बदाये एक कदम स्वच्छता की और लिखा हुआ था. भोपाल के एमपी नगर मे उन्होंने कार को घुमाया और लोगो को सफाई के लिए प्रेरीत किया. भोपाल को स्वच्छता मे देश भर मे दुसरा नंबर मिला है और भोपाल नगर निगम के साथ अब आम लोग भी सफाई के इस अभियान मे लोगो को जागरूक करने की कोशीशो मे लगे हुए है.