जम्मू कश्मीर के बीजेपी अध्यक्ष रवींद्र रैना को आतंकवादियों ने जान से मारने की धमकी दी है. बीजेपी नेता को यह धमकी ऐसे समय में मिली है जब राज्य के राजनीतिक हालात जटिल बने हुए हैं और पीडीपी-बीजेपी का गठबंधन टूट चुका है. रवींद्र रैना ने 'आजतक' से कहा, 'मैं अक्सर पाकिस्तान के खिलाफ बोलता रहा हूं. राज्य विधानसभा में पाकिस्तान के आतंकी गुटों के खिलाफ बोला है. इसलिए हमें आतंकियों की धमकियां मिल रही हैं. आज भी कराची के नंबर से मुझे धमकी दी गई.' उन्होंने कहा कि वह जब भी पाकिस्तान के खिलाफ बोलते हैं उन्हें कोई न कोई आतंकी संगठन धमकी देता रहता है.