scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: दिल्ली में वायुसेना का 'OPERATION FIRE'

लंच ब्रेक: दिल्ली में वायुसेना का 'OPERATION FIRE'

दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में भीषण आग लगी है. मालवीय नगर में उस वक्त अफरातफरी मच गई जब इलाके में मौजूद रबर गोदाम लपटों की आगोश में आ गई. दमकल की 30 से ज्यादा गाड़ियों को मौके पर भेजा गया. लेकिन आग पर अबतक पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका है. कहा जा रहा है कि आग की शुरुआत एक ट्रक पर लदे केमिकल से हुई और देखते ही देखते इसने रबर गोदाम को अपनी चपेट में ले लिया. लपटों को देखते हुआ आसपास की सभी इमारतों से लोगों को हटा लिया गया है. खबर है कि आग को बुझाने के किये हेलीकॉप्टर की मदद मांगी गई है.

Advertisement
Advertisement