देखिये हवाई में धड़कते ज्वालामुखी के लावे की दो तस्वीरें. पहली तस्वीर रात में ड्रोन से ली गयी है और इससे साफ़ दिखाई देता है की केसै ज्वाला मुखी का लावा नदियों का रूप लेकर पैसिफिक सगर में जा रहा है और दूसरी तस्वीर है दिन की जिसमे इस लावे से निकल रहा रासायनिक धुआं एसिडिक क्लाउड का रूप ले रहा है.