scorecardresearch
 
Advertisement

लंच ब्रेक: भारी बारिश के बाद फूटा झरना

लंच ब्रेक: भारी बारिश के बाद फूटा झरना

भारी बारिश के बाद मसूर के केम्टी फॉल की हैरान करने वाली तस्वीर सामने आई है. इन तस्वीरों में झरने का रौद्र रूप दिखाई दे रहा है. पहाड़ से नीचे गिरता झरना पूरी ताकत के साथ बह रहा है. उसकी लहर हवा में कई फीट ऊपर तक जा रही है. ये मसूरी का बेहद लोकप्रिय पर्यटक स्थल है. लेकिन इस वक्त इसके आसपास जाना खतरे से खाली नहीं है. प्रशासन की ओर से झरने के आसपास जाने की सख्त पाबंदी है.

Advertisement
Advertisement